केंद्रीय मंत्री लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के उसे प्रस्ताव का समर्थन कर दिया है जिसमें उन्होंने शराबबंदी से ताड़ी को हटाने की मांग की है। चिराग पासवान ने कहा कि बिल्कुल सही है कि शराबबंदी कानून से ताड़ी को हटा देना चाहिए। और हम लोगों ने भी कई बार मांग की है और क्योंकि हम बिहार में सरकार का हिस्सा नहीं है इसलिए हम कैबिनेट में इस बात को नहीं उठा सकते लेकिन हम लोग कह चुके हैं कि इसे शराबबंदी कानून से हटा देना चाहिए।

पहलगाम हमले की जांच हो
पहलगाम हमले पर विपक्ष के कई नेताओं के अलग-अलग बयान पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं होना चाहिए। जब सारा देश एक साथ है तो हम लोगों को एक साथ रहकर इसका मुकाबला करना चाहिए। कश्मीर में सुरक्षा में चूक मामले पर उन्होंने कहा कि जो है वह निश्चित तौर पर केंद्र सरकार देख रही है। क्या कोई सूचना थी उस पर गौर नहीं किया गया, या हुआ तो कैसे हुआ वह जांच का विषय है।
विधानसभा का चुनाव लड़ने को तैयार
चिराग पासवान ने विधानसभा का चुनाव खुद लड़ने और बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि बिलकुल मैं ज्यादा दिन तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहूंगा और बिहार ही मेरी राजनीति का केंद्र होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी अगर चाहेगी चुनाव लड़ना तो मैं गंभीरता से इस पर विचार करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।
NDA में सीट बंटवारे पर क्या कहा
NDA में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल जिस तरीके से लोकसभा में सीट का बंटवारा हुआ उसी तरीके से हम लोग विधानसभा में भी सीट का बंटवारा कर लेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल अगर कोई दिक्कत है तो भारतीय जनता पार्टी के पास ही मामले को रखा जा सकता है। हमें लग रहा है कि कहीं ना कहीं अगर मांझी जी ने कुछ कहा होगा तो उनको संतोष जनक जवाब भी अमित शाह जी से मिल गया होगा।