बिहार में शराब बंदी कानून से ताड़ी को बाहर रखना चाहिए, तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा किए जा रहे पलटवार के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जब कानून बन रहा था उस वक्त हमने सीएम नीतीश कुमार से ताड़ी को बाहर रखने के लिए बात कही थी। भाजपा नेताओं की बयानबाजी को लेकर तेजस्वी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में शराब की अवैध तस्करी करने में बीजेपी नेताओं का ही हाथ है।
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही हम चाहते थे और हमने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी कहा था कि ताड़ी को बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 से छूट दी जानी चाहिए। दलित और पिछड़े समुदायों के लोगों को ताड़ी पीने के लिए जेल में डाला जा रहा है। ताड़ी पर लगे बैन हटाए जाने चाहिए।
चिराग पासवान ने दिया तेजस्वी यादव का साथ !.. बोले- मैं विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं
वहीं उन्होंने कहा कि आरा में जो तीन लोगों की हत्या की गई है, उसमें बीजेपी का नेता ही शामिल है। अवैध तौर पर घरों में हथियार रखने में भाजपा के नेता का ही हाथ है। तेजस्वी यादव ने यहां तक कहा कि राज्य में जो रेप के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें भी बीजेपी नेताओं का ही हाथ सामने आ रहा है।
बता दें कि 27 अप्रैल को एक कार्यक्रम में तेजस्वी ने कहा था कि पुलिस भी शराब के नाम पर लोगों का शोषण कर रही है। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने ‘नीरा’ योजना को असफल करार दिया था। तेजस्वी यादव ने पासी समाज के लोगों से आह्वान किया था कि वोट की चोट से बिहार में आपको सरकार बदलनी होगी।