बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव जैसे हालात रहे, तो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को नुकसान हो सकता है। वाल्मीकि नगर में पार्टी के तीन दिवसीय मंथन शिविर के आखिरी दिन उन्होंने यह बात कही। कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की बात नहीं मानी, जिससे विपक्ष को फायदा हुआ।
2024 वाला हाल हो जाएगा
कुशवाहा ने आगे कहा कि जो लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आदेशों का पालन नहीं करते, वे बीजेपी के सदस्य नहीं हो सकते। ऐसे लोगों ने विपक्ष को मौका दे दिया और एनडीए का वोट बंट गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कुछ लोगों की वजह से एनडीए को नुकसान हुआ। दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बात करते हुए कहा कि एनडीए का प्रदर्शन ज्यादातर क्षेत्रों में अच्छा रहा। लेकिन शाहाबाद और मगध जैसे इलाकों में, जहां आखिरी चरण में चुनाव हुए, परिणाम एनडीए के पक्ष में नहीं आए। उन्होंने कहा कि इसकी वजह विपक्ष नहीं था। कुशवाहा के अनुसार, विपक्ष इतना मजबूत नहीं है। लेकिन कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जैसे बड़े नेताओं की बात नहीं मानी। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का भी उल्लंघन किया।
चिराग पासवान ने दिया तेजस्वी यादव का साथ !.. बोले- मैं विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हूं
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार
उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी, यह तय है। उपेंद्र कुशवाहा से यह भी पूछा गया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी और उनकी क्या मांग है? इस पर उन्होंने कहा कि सीटों के बारे में वे सही समय और जगह पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जगह इस बारे में बात करने के लिए उचित नहीं है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनमें मुख्यमंत्री बनने की योग्यता नहीं है। इसलिए विपक्ष भी उनके नाम पर सहमत नहीं है। वहीं काराकाट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना पर कुशवाहा ने कहा कि मेरे पास टिकट के लिए आई थीं, और अन्य पार्टियों में भी ज्योति सिंह टिकट के लिए घूम रही हैं।