[Team Insider] झारखंड विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सोमवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अनोखे अंदाज में सत्र में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला।
धारा 144 लागू करना सही नहीं
दरअसल आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो विधानसभा सत्र में शामिल होने हेलमेट पहनकर विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 144 का धारा लगाया है।ऐसे में सरकार क्या जताना चाह रही है। जनता का सवाल और 1932 का खतियान लागू कराने का मांग करना और राज्य में आवाज उठाना गुनाह है।उन्होंने कहा कि क्या इसके लिए धारा 144 लगाना सही है।
विधानसभा घेराव का है कार्यक्रम
दरअसल आजसू पार्टी के द्वारा विधानसभा घेराव का ऐलान पहले ही किया गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने शहर के चार मैदानों में धारा 144 लागू की है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया है।