[Team insider] जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर एक स्थित ड्रम फैक्ट्री के समीप खड़े कार में अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वैसे ऊपरवाला का लाख-लाख शुक्र है कि इस घटना में किसी इंसानी जान को नुकसान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठा
हालांकि आग बुझने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार पर ड्रम फैक्ट्री के 2 कर्मचारी सवार थे। ड्रम फैक्ट्री में घुसने के लिए कार खड़ा कर गेट खोलने जा ही रहे थे, इसी बीच अचानक कार में आग लग गई। किसी को कुछ समझ में आता, इससे पहले आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठा।
फैक्ट्री के भीतर लगी होती तो हो सकती थी बड़ी अनहोनी
स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। बता दें कि ड्रम फैक्ट्री में अति ज्वलनशील केमिकल का प्रयोग होता है। ऐसे में हम कह सकते हैं, कि एक बड़ा हादसा टल गया। यही आग अगर ड्रम फैक्ट्री के भीतर लगी होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल मानगो थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।