बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने मंगलवार को एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार जल्द ही उन सभी लोगों की सूची सार्वजनिक करेगी जिन्हें हाल के वर्षों में सरकारी नौकरी दी गई है। यह घोषणा चुनावी वर्ष में सरकार की बड़ी रणनीति मानी जा रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एक एक लोगों की लिस्ट जारी होगी।

अब सम्राट चौधरी के इस ऐलान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कहां लिस्ट जारी कीजिएगा, क्या लिस्ट दिजियेगा ? फर्जी लिस्ट जारी कीजिए कौन देख रहा है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आज आप लिस्ट जारी करने की बात कर रहे हैं। 17 महीने में तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान से नौकरी देने की शुरुआत की उस समय आप कहां थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व कर रहे थे, यह बात सही है। लेकिन नौकरी देने की शुरुआत तो तेजस्वी यादव ने की। अब तेजस्वी यादव को ही इसका फायदा होने वाला है। आप लिस्ट जारी कर दीजिए। फर्जी लिस्ट होगा उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बता दें कि डिप्टी सीएम ने सम्राट चौधरी ने कहा कि, “हमने जिन-जिन लोगों को नौकरी दी है। उनकी पूरी लिस्ट बिहार सरकार जारी करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन सभी को शुभकामना संदेश भी देंगे और सरकार की तरफ से बधाई भी दी जाएगी।” सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में 2020 से 2025 तक जिन जिन को नौकरी मिली है उन सबकी लिस्ट जारी की जाएगी।