झारखंड: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत में जातिगत जनगणना करवाने के फैसले को एक सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अब वोट बैंक की राजनीति नहीं, बल्कि वास्तविक सामाजिक न्याय की बात होगी।
मरांडी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर दशकों से जातिगत जनगणना को केवल चुनावी हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब जातिगत जनगणना समय की मांग बन चुकी है।
उन्होंने राज्य स्तर पर टुकड़ों में कराई जा रही असंगत और अपारदर्शी गणनाओं को छोड़कर पूरे देश के लिए एक समान, विश्वसनीय और तथ्य-आधारित जातिगत जनगणना अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही मायने में सामाजिक न्याय की ओर कदम बढ़ाते हुए जातिगत जनगणना को स्वीकृति प्रदान की है, जिसके लिए वे उनके आभारी हैं।