बिहार के प्रशासनिक गलियारों में एक नई शुरुआत हुई है। 2006 बैच के अनुभवी आईएएस अधिकारी संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने गुरुवार को राज्य के परिवहन सचिव के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन से विभाग में नई कार्यशैली और योजनाओं की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्यालय में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमामयी समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नए सचिव का स्वागत किया। इसी मंच पर निवर्तमान सचिव संजय कुमार अग्रवाल को भी भावभीनी विदाई दी गई, जिन्होंने अपने कार्यकाल में विभाग की कई योजनाओं को दिशा दी।
श्री पुडकलकट्टी ने कार्यभार ग्रहण करते ही विभाग के चल रहे प्रोजेक्ट्स, योजनाओं और चुनौतियों की गहन समीक्षा की। पूर्व सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें विभाग की स्थिति, नीतिगत प्राथमिकताओं और आगामी लक्ष्यों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने अपने उत्तराधिकारी का अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय कराया।
इस अवसर पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा, अपर सचिव प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।