[Team insider] स्थानीय नीति लागू करने और ओबीसी के आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित सात मांगों को लेकर सोमवार को आजसू कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। पुलिस ने विधानसभा का घेराव करने जा रहे सैकड़ों आजसू कार्यकर्ताओं को दलादली चौक के पास रोक दिया। आजसू कार्यकर्ता विधानसभा के पास पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। इससे नाराज आजसू कार्यकर्ताओं ने सरकार खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। मौके पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, विधायक लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक समेत पार्टी कई वरिष्ठ नेता पहुंच चुके हैं।
बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात
आजसू पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय नीति लागू करने और ओबीसी के आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित सात मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हुए हैं। आजसू कार्यकर्ता विधानसभा के पास पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश भी कर रहे हैं। बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए वाटर कैनन समेत अन्य साजो-समान भी मौके पर है।
आजसू पार्टी सात मांगो को लेकर सड़क पर
पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि कार्यकर्ता को आजसू पार्टी सात मांगो को लेकर सड़क पर हैं। जिसमें मुख्य है आरक्षण, खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, सरना धर्म कोड, बेरोजगारी, जातीय जनगणना, झारखंड के संसाधनों की हो रही लूट एवं झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देना शामिल है।
हेलमेट पहनकर कार से विधानसभा पहुंचे सुदेश महतो
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो कुछ अलग ढंग से विधानसभा पहुंचे। सुदेश हेलमेट पहनकर कार से विधानसभा पहुंचे। जब उनसे हेलमेट पहनकर आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज पता नहीं क्या हो गया है कि पूरे राज्य में पुलिस बल की तैनाती कुछ ज्यादा ही कर दी गयी है। इसी वजह से हेलमेट पहनकर आ गये हैं। वैसे भी सरकार ने पूरे राज्य भर में धारा-144 लगा रखी है। पता नहीं ऐसा क्या हो गया है कि सरकार ने पूरे राज्य को पुलिस छावनी में बदल दी है।