मोकामा के चर्चित पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह को एक पुराने मामले में बड़ी कानूनी राहत मिली है। मुंगेर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़े एक मामले में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।
यह मामला उस वक्त का है जब अनंत सिंह ने अपनी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम देवी के समर्थन में धरहरा प्रखंड क्षेत्र में बिना अनुमति के 16 गाड़ियों के साथ प्रचार किया था। यह आरोप तत्कालीन फ्लाइंग स्क्वॉड की रिपोर्ट पर आधारित था, जिसमें प्रशासन ने अनंत सिंह और उनके साथ मौजूद 80 से 100 समर्थकों पर केस दर्ज किया था।
शनिवार को अदालत में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार ने पाया कि अभियोजन पक्ष आरोपों को सिद्ध करने में असमर्थ रहा। नतीजतन, अनंत सिंह को निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया गया।
हालांकि यह राहत आंशिक ही कही जा सकती है क्योंकि अनंत सिंह फिलहाल पटना के बेऊर जेल में एक अन्य गंभीर मामले में बंद हैं। इस सुनवाई के दौरान वे सुरक्षा कारणों से कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरी कार्यवाही संपन्न हुई।
पूर्व विधायक ने अपने बयान में इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक साजिश करार दिया और आरोपों को बेबुनियाद बताया था।