बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन सीटों के तालमेल के लिए लगातार बैठक कर रहा है। पटना में आज महागठबंधन की आज तीसरी बैठक हुई दीघा आशियाना रोड रिसॉर्ट में बैठक की गई। नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह बैठक हुई। इस बैठक में पहली बार महागठबंधन दलों के राज्य के छोटे इकाई के जिला अध्यक्ष सचिव के साथ विधायक, एमएलसी, सांसद, राज्यसभा सांसद सहित महागठबंधन के शीर्ष नेता मौजूद रहे।

बैठक को लेकर वाम दल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि 20 मई को मजदूरों के सवाल को लेकर पूरा इंडिया गठबंधन भारत बंद का आवाहन किया है। 20 मई को भारत बंद रहेगा। महागठबंधन अपनी ताकत दिखाएगी। केंद्र सरकार जिस तरह से हर कानून में अपनी मनमानी कर रही है, हम ऐसा होने नहीं देंगे। इस दौरान विभिन्न दल के नेताओं ने भी अपनी राय रखी है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान कहा कि बैठक में हम लोग राज्य सरकार की नीति के खिलाफ रणनीति बनाएंगे। जनता के बीच कैसे जायें इसको लेकर के एक बड़े कार्यक्रम बनाए जाएंगे, इसकी घोषणा होगी। जब शकील अहमद खान से पूछा गया कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा तो उन्होंने कहा कि इन सब बातों पर बात मत कीजिए। यह तय है कौन होगा। यह सब आपको समय पर बता दिया जाएगा।

वहीं VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने संकेत दे दिया है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। उन्होंने कहा कि सब कुछ पहले से तय हो चुका है किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि हम लोग पूरी तैयारी के साथ हैं। तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। यह भी बता दें कि मीटिंग में मंच पर जो महागठबंधन का फोटो लगा था उसमें सिर्फ तेजस्वी यादव का ही चेहरा ही था। बाकी दलों के चुनाव चिन्ह दिखाए गये थे।