सारण एसएसपी कुमार आशीष (Saran SSP Kumar Ashish) ने बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण और अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ा फैसला लिया है। एसएसपी ने 40 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ हीं पानापुर थाना में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की गयी है। पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेश कुमार को पानापुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं 40 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

40 पुलिस पदाधिकारी में 33 पुलिस पदाधिकारी पुलिस केंद्र सारण पदस्थापित है। उन्हें विभिन्न थानों में जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार मांझी को दिघवारा थानध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। एसएसपी ने सारण में बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण एवं बेहतर प्रशासनिक सुगमता हेतु पुलिस पदाधिकारी नव पदस्थापन करते हुए निर्देश दिया है कि वे अविलंब अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान कर योगदान प्रतिवेदन पुलिस कार्यालय को समर्पित करें।
Hajipur में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर की हत्या.. Patna में बमबाजी से दहला बाकरगंज का इलाका

