बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वे एनडीए को छोड़कर इधर-उधर नहीं जाएंगे। उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। अपने संबोधन के दौरान जहां बिहार में खेलों को बढ़ावा देने का उल्लेख किया वहीं भाषण के दौरान वह एक बार फिर उस बात को दोहराने लगे जो पहले भी कई बार कह चुके हैं। उनके बार-बार एक ही बात दोहराने पर तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के नेता तंज कसते हैं।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार के बार बार बोलने का कारण बताया है। पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे बिहार के विकास के प्रति नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता करार दिया है और उनके बयान का स्वागत किया है। नीरज कुमार ने कहा कि सीएम का यह बयान ना सिर्फ एनडीए के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है बल्कि बिहार के विकास के लिए उनकी समर्पन की भावना का भी द्योतक है। सीएम जब भी उधर(लालू यादव, कांग्रेस के साथ) जाते हैं, वे लोग बिहार को लूटने लगते हैं। सीएम इस बात से चिंतित रहते हैं। एनडीए की पहचान भी यही है, विकास और सुसाशन। इसलिए सीएम का यह बयान स्वागत योग्य है।
बगहा की चुनावी ज़मीन फिर गरमाएगी — पुराने किले ढह चुके हैं, नए समीकरण खड़े हो रहे हैं!
बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा कि अब हमलोग इधर-उधर कहीं नहीं जाएंगे। हमारा गठबंधन मजबूत है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बनाया। अब हम इधर-उधर जानेवाले नहीं हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि पार्टी के लोगों ने मुझे इधर-उधर कराया। दरअसल, नीतीश कुमार के इस बयान को अक्सर उनकी राजनीतिक गठबंधन की प्रतिबद्धता और पिछले पाला बदलने की गलतियों के संदर्भ में देखा जाता है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले भी कई बार इधर उधर नहीं जाने की बात कह चुके हैं।
कब-कब नीतीश बोले-‘इधऱ-उधर नहीं जाएंगे’
8 फरवरी 2024: पटना में नीतीश कुमार ने कहा, “पहले मैं इधर (NDA) ही था, बीच में इधर-उधर हो गया था। अब मैं हमेशा इधर (NDA) ही रहूंगा, कहीं नहीं जाऊंगा।” यह बयान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आया था जब वह NDA में शामिल होने के बाद बिहार में नई सरकार की अगुवाई कर रहे थे।
19 अक्टूबर 2024: नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा, “दो बार गलती हो गई है। अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। शुरू से हम लोग साथ थे। जब पार्टी बनाए थे तो साथ थे।” उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि के साथ उनका पुराना रिश्ता है और अब वह कहीं नहीं जाएंगे।
9 नवंबर 2024: तरारी में एक जनसभा में नीतीश ने कहा, “2 बार हम इधर-उधर चले गए थे। अब कहीं नहीं जाएंगे।” नीतीश ने यह भी कहा कि उन्होंने मुस्लिमों के लिए काम किया है और विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।
20 नवंबर 2024: नीतीश कुमार ने कहा, “कुछ लोगों के कहने पर इधर-उधर हो गए थे। हम शुरू से जिसके साथ थे, अब उन्हीं के साथ रहेंगे। अब इधर-उधर नहीं करेंगे।”
27 दिसंबर 2024: सीतामढ़ी में विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, “हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे।”
4 जनवरी 2025: गोपालगंज में प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश ने लालू यादव के पाला बदलने के ऑफर को खारिज करते हुए कहा, “हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे।”
5 जनवरी 2025: मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में नीतीश ने दो दिन के भीतर दूसरी बार कहा, “अब कहीं नहीं जानेवाले हैं।”
30 मार्च 2025: पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ने पर माफी मांगते हुए कहा, “बीच में दो बार गलती हो गई थी। लेकिन अब इधर-उधर नहीं होगा।” यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दिया गया।
24 अप्रैल 2025: बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की सभा में पंचायत दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा था कि अब इधर उधर नहीं जायेंगे। पार्टी के कुछ लोगों के कहने पर चला गया था, पर अब नहीं जाऊंगा।
26 अप्रैल 2025: पटना में जेडीयू कार्यालय में अधिवक्ता समागम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, “कुछ लोग पार्टी में गड़बड़ी कर रहे थे। कुछ लोगों ने इधर-उधर कर दिया था। लेकिन अब वे फिर से उनके साथ आ गए हैं जिनके साथ पहले थे।”