पटना यूनिवर्सिटी एक बार फिर गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने जा रही है। 30 मई को आयोजित होने जा रहा दीक्षांत समारोह पटना विमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में संपन्न होगा। यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि 2024 की पीजी परीक्षाओं में लड़कियों ने 40 में से 25 विषयों में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
दीक्षांत समारोह में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। छात्र-छात्राएं 10 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में टॉपर्स की सूची जारी की गई थी, जिसमें सुधार के लिए अंतिम तारीख 30 अप्रैल थी।
शैक्षणिक उत्कृष्टता में छात्राओं की अग्रणी भूमिका
इस साल की टॉपर्स सूची ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लड़कियाँ शिक्षा के हर क्षेत्र में अव्वल हैं।
- कॉमर्स में गरिमा यादव,
- MBA में दिनेश जायसवाल,
- लॉ में ऋषिकेश,
- एजुकेशन में कनिष्क अवस्थी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
विषयवार टॉपर्स की झलक
- संगीत: वंदना कुमारी
- पत्रकारिता: प्रिंसमिता रे
- फिजिक्स: अमीषा
- केमिस्ट्री: कुमारी निशा
- जूलॉजी: शिवानी रानी
- मनोविज्ञान: प्रिया ठाकुर और अंजलि चौधरी (संयुक्त रूप से)
इसके अलावा, इतिहास में काजल कुमारी, भूगोल में प्रज्ञा श्री, और महिला अध्ययन में फातमा नाज जैसी छात्राओं ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।