[Team Insider] जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर फिजूल है कद देखना आसमान का। कुछ इसी कहावत को चरितार्थ कर रही है धनबाद की बेटी रेखा मिश्रा। जिन्होंने हादसे में अपनी एक पैर खो दी।लेकिन अपना हौसला बुलंद रखा और आखिरकार अपने सपनों में जान भरने में लग गयी।
सोशल मीडिया पर मचा रही धूम
दरअसल रेखा मिश्रा की डांस सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। इसके पीछे की खास वजह यह है कि दुर्घटना में उन्होंने अपना एक पैर खो दिया। लेकिन एक पैर के बल पर वह बेहतरीन डांस प्रस्तुत करती है।जिसे देख लोग चौंक जाते हैं।
ग्रामीण इलाके की बेटी की हुनर
स्नातक 4 th सेमेस्टर की छात्रा रेखा बलियापुर प्रखंड के ग्रामीण इलाके से आती है। इस इलाके की बेटियां क्रिकेट से लेकर डांस के क्षेत्र में जलवा बिखेर रहीं है। लेकिन उन्हें थोड़ी निखारने की जरूरत है।
वर्ष 2014 में गंवाया एक पैर
बलियापुर प्रखंड के बिरसिंहपुर पंचायत सीतलपुर गांव के मिश्रा टोला की 19 वर्षीय रेखा मिश्रा एक ही पैर के सहारे डान्स का हुनर दिखा रहीं हैं। वर्ष 2014 में सड़क दुर्घटना में रेखा ने अपना एक पैर खो दिया। जिसके बाद रेखा मिश्रा मानसिक रूप से टूट गयी। लेकिन अपने हौसले को कायम रखा।
सरकार से मदद की मांग
रेखा मिश्रा का कहना है कि उनके पिता दिहाड़ी मजदूर है। ऐसे में सरकार उनकी मदद करे। ताकि वह अपने इस हुनर को निखार कर आगे बढ़ सके और अपने सपनो को साकार करते हुए ऐसे मानसिक रूप से टूट चुके लोगों को आगे बढ़ने में मदद कर सके।