बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव यूपीएससी में 141 में रैंक लाने वाले वैशाली जिला के बिदुपुर प्रखंड के रहने वाले प्रिंस राज के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान लोगों को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने प्रिंस राज को कहा कि अभी तो आप ट्रेनिंग में जायेंगे। तब तक हम बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे। फिर आपको पटना का डीएम बनवाएंगे।

तेज प्रताप यादव यही नहीं रुके, तेज प्रताप यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की जीत असल में अभी हुआ है। जिस तरीके से पहले हम लोगों के बाप-दादाओ के साथ व्यवहार होता था, भली भांति सब लोग जानते हैं। तेजप्रताप ने कहा कि बिहार का कोई भी नौजवान किसी भी लाइन में जाता है, चाहे वो क्रिकेट में हो या फिर चाहे डीएम हो कलक्टर हो, डॉक्टर हो, अलग राज्य के लोग उन्हें हीन भावना से देखने का काम करते हैं। लेकिन बिहार में कुछ तो बात है, प्रिंस ने यह साबित किया है, यह काबिले तारीफ है।
पाकिस्तान हमला किया तो कैसे बचेंगे.. सरकार ने देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल करने का आदेश जारी किया
यह पूरा कार्यक्रम हाजीपुर के गांधी आश्रम स्थित एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था, जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे थे। वहीं प्रिंस राज के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। तेज प्रताप यादव द्वारा प्रिंस राज के साथ उनके माता-पिता को भी तेज प्रताप ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और बधाई दी।