[Team insider] बीते 14 माह से 3 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलित रैयतों को समझाने पहुंची, पुलिस से रैयत उलझ गये। बीच-बचाव में ग्रामीणों व रैयतों ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं पुलिस ने भी आंसू गैस छोड़े। घटना टंडवा में संचालित एनटीपीसी परियोजना परिसर की है। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनटीपीसी कार्यालय के समीप खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों को फूंका, कोल ट्रांसपोर्टिंग को ले खड़ी हाईवा में लगाई गई आग। मौके पर मची अफरा-तफरी।
धरनास्थल को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया
प्रशासन ने आंदोलनकारियों के धरनास्थल को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। पथराव में दर्जनों आंदोलित रैयत घायल हो गये। जिला मुख्यालय से टंडवा अतिरिक्त सुरक्षा बल की टुकड़ियां भेजी गयी। डीसी अंजली यादव और एसपी राकेश रंजन समेत तमाम अधिकारी भी हर मौके पर रवाना।