रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम में डीजे की धुन पर डांस, मस्ती और हंगामा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। वीडियो में कुछ युवाओं का समूह मंदिर परिसर में नाचते और शोर मचाते दिखाई दे रहा है, जिससे धाम की पवित्रता को ठेस पहुंचने की बात सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने पवित्रता भंग करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले का है। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को दर्शनार्थियों के लिए खोले गए थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए थे।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 298 के तहत FIR (संख्या 08/2025) दर्ज की है, जो धार्मिक स्थल की पवित्रता को ठेस पहुंचाने से संबंधित है।
पुलिस की जांच और सख्ती
रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही, चारधाम यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस वीडियो को आगे शेयर न करें, क्योंकि यह केदारनाथ धाम की पवित्रता से जुड़ा मामला है।
मंदिर समिति के सख्त नियम
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने चारधाम यात्रा के दौरान पवित्रता बनाए रखने के लिए पहले से ही कड़े नियम लागू किए हैं। मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लाने और रील्स बनाने पर पूरी तरह पाबंदी है। नियम तोड़ने वालों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान है, साथ ही मोबाइल फोन जब्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। बीकेटीसी के सीईओ विजय थपलियाल ने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि धाम की गरिमा के साथ कोई समझौता न हो।
पहले भी हो चुके हैं विवाद
यह पहली बार नहीं है जब केदारनाथ धाम में ऐसी घटना सामने आई हो। साल 2023 में भी एक महिला ब्लॉगर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मंदिर के सामने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करती दिखी थी। इसके बाद मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर सख्त पाबंदी लगा दी थी।
चारधाम यात्रा में उमड़ रही भीड़
चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ होने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में बाबा केदार की मूर्ति 1 मई को पहुंची थी और 2 मई से दर्शन शुरू हुए थे। इस दौरान युवाओं द्वारा रील्स और वीडियो बनाने का चलन भी बढ़ा है, जिसके चलते प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है।