पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया गया, वहीं अब पाकिस्तान को अपने ही देश में एक और गंभीर झटका लगा है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के बोलन माच कुंड क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी को रिमोट कंट्रोल IED से उड़ा दिया, जिसमें 12 सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई।
धमाके के बाद हवा में उड़े सैनिक
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि पाकिस्तानी जवान गाड़ी समेत कई मीटर हवा में उछल गए। यह हमला मंगलवार को हुआ लेकिन इसकी पुष्टि बुधवार को हुई। बलूचिस्तान के कच्छी जिले में हुए इस विस्फोट ने एक बार फिर पाकिस्तान की अंदरूनी सुरक्षा और सैन्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली
BLA के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि यह हमला तब हुआ जब पाकिस्तानी सैनिक एक सैन्य ऑपरेशन के तहत माच इलाके की ओर बढ़ रहे थे। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने शुरू में 7 सैनिकों की मौत की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या 12 तक पहुंच गई है।