राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान और PoK पर भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) की तारीफ करते हुए पायलट बनने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने अपने ‘लाइसेंस’ की फोटो भी X (पूर्व ट्विटर) पर साझा की, लेकिन मामला तब उलझ गया जब यह सामने आया कि उनका लाइसेंस विमान उड़ाने का नहीं, बल्कि केवल रेडियो संचार के लिए है।
क्या है तेज प्रताप यादव का लाइसेंस?
तेज प्रताप यादव ने जो दस्तावेज साझा किया है, वो “Flight Radio Telephony Operator Licence (Restricted)” है, जिसे केवल एयर ट्रैफिक से रेडियो संचार के लिए उपयोग किया जाता है। यह डायरेक्ट विमान उड़ाने के लिए मान्य नहीं है।
टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म Grok ने भी स्पष्ट किया कि “तेज प्रताप के पास पायलट लाइसेंस नहीं है। उनका लाइसेंस सिर्फ रेडियो ऑपरेशन के लिए है।”
दीपा मांझी ने ली चुटकी: “पहले लाइसेंस रिन्युअल तो कराइए भैया!”
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम पार्टी की विधायक दीपा मांझी ने तेज प्रताप पर मगही में चुटकी ली। उन्होंने X पर लिखा कि “भैया, जे लाइसेंस तो 2021 में ही एक्सपायर हो गया… पहिले ओकर रिन्युअल करा लेते, तब बात करते जहाज उड़ाने की!” दीपा ने मजाकिया लहजे में यह भी लिखा कि हो सकता है किसी ने तेज प्रताप को ठग लिया हो और पायलट लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस थमा दिया हो।
तेज प्रताप यादव के इस बयान और दस्तावेज़ ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कुछ लोगों ने इसे देशभक्ति की भावना बताया, तो कई यूजर्स ने इसे सस्ती लोकप्रियता बटोरने की कोशिश कहा।