बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरना शुरु कर दिया है। इसी बीच राजद (RJD) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कार्टून वाला वीडियो पोस्ट किया है। जिसके जरिए राजद ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और बिहार सरकार की चुटकी ली। राजद ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘बिहार की बर्बादी का ज़िम्मेवार कौन? वहीं वीडियो में प्रतीकात्मक रूप से लालू यादव और तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं। वीडियो जरिए सवाल पूछा है कि क्या आप जानते हैं बिहार की बर्बादी के लिए जिम्मेदार कौन है, खोले और देखें?
वीडियो प्ले होने पर करने पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें सम्राट चौधरी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बिहार को बर्बाद कर रहे नीतीश कुमार और एक घंटा भी मुख्यमंत्री हैं तो लोकतंत्र के लिए खतरा है। आगे वीडियो में आगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुराना बयान दिखाया जा रहा है। जिसमें अमित शाह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने और नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’: पाकिस्तान की धमकी पर मनोज झा का पलटवार.. भारत आंख उठाने वालों को जवाब देना जानता है
राजद ने पुराने बयान को किया पोस्ट
बता दें कि राजद ने अपने X पर जिस बयान को पोस्ट किया है, वह पुराना बयान है। बयान उस वक्त का है जब नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था। जिसके बाद राजद के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाई थी। हालांकि उसके बाद एक बार फिर नीतीश कुमार ने राजद से गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ नई सरकार बना ली।