पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की साज़िश का बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि पिछले महीने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में ISI और हमास के बीच गोपनीय बैठक हुई थी। इस मुलाकात के बाद अब पाकिस्तान, हमास स्टाइल में आतंकी हमले करने की रणनीति पर काम कर रहा है।
भारत द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की आतंकी संरचनाओं को करारा झटका दिया है। इसके जवाब में पाकिस्तान अब एक नया खतरा पैदा कर रहा है, जो इजरायल पर हुए हमास के हमलों की तर्ज पर है। जम्मू-कश्मीर में हालिया हमले के दौरान आसमान में दिखा नजारा भी गज़ा और इजरायल युद्ध जैसा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुलाकात का उद्देश्य था भारत के खिलाफ नए और चौंकाने वाले आतंकी हमलों की योजना बनाना। ISI अब पारंपरिक आतंकी संगठनों के बजाय हमास की रणनीति को अपनाने की कोशिश में है — यानी ड्रोन अटैक, रॉकेट लॉन्चर और भीड़ भरे इलाकों में हमला।
इस घटना के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। PoK में इस मुलाकात को भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ सीधा युद्ध घोष माना जा रहा है। सैन्य हलकों में चर्चा है कि भारत इस नई चुनौती के जवाब में कड़ा सैन्य और राजनयिक एक्शन ले सकता है।