राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 36 दिनों के लंबे इलाज के बाद 8 मई 2025 को दिल्ली से पटना लौट आए। AIIMS दिल्ली में उनका इलाज कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में चल रहा था। उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने जानकारी दी कि अब लालू की तबीयत स्थिर है, और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
इलाज के बाद लौटे लालू, एयरपोर्ट पर दिखे व्हीलचेयर पर
2 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उन्हें तुरंत AIIMS दिल्ली रेफर किया गया था। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से उनकी सेहत लगातार निगरानी में रही है।
पटना एयरपोर्ट पर लालू को व्हीलचेयर पर लाया गया। इस दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती उनके साथ मौजूद थे। समर्थकों ने “लालू यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले लालू – “हमें हमारी सेना पर गर्व है”
लालू यादव ने पटना लौटते ही मीडिया से बातचीत में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा, “हमारी सेना ने जो साहस दिखाया, उस पर पूरे देश को गर्व है। जय हिंद!” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब सेना देना जानती है।
मीसा भारती की दो टूक – “अब भारत चुप नहीं बैठेगा”
मीसा भारती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर ने बता दिया है कि भारत अब केवल सहने वाला नहीं, जवाब देने वाला देश बन गया है। पाकिस्तान को अब हरकतों का अंजाम भुगतना होगा। सेना को सलाम।”