ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के चार राज्यों — जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात — में ड्रोन से हमले किए। भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया। इस दौरान सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
लेकिन इसी बीच एक नई बहस सोशल मीडिया पर छिड़ गई है — भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की पोस्ट को लेकर। एक तरफ़ जहां पूरा देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है, वहीं नेहा की पोस्ट ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है।
नेहा सिंह राठौर की विवादित पोस्ट: “हथियार बिक रहे हैं… युद्ध कौन जीत रहा है?”
पाकिस्तान के हमलों के बीच नेहा ने दो लगातार पोस्ट किए। पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा कि“लाशें भारत और पाकिस्तान में गिर रही हैं… हथियार यूरोप वालों के बिक रहे हैं… बताओ युद्ध कौन जीत रहा है?”
दूसरी पोस्ट में उन्होंने 1971 भारत-पाक युद्ध के बाद हुए शांति समझौते की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “इतिहास गवाह है… यही होता आया है… यही होता रहेगा…”
इन पोस्ट्स को लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
जनता ने लगाई फटकार, यूजर्स बोले– “अब चुप क्यों हो?”
कई यूजर्स ने नेहा को घेरते हुए लिखा कि, “जो मोदी सरकार से पाकिस्तान को जवाब देने की मांग कर रही थीं, वही अब युद्ध पर सवाल उठा रही हैं। क्या ये दोहरा मापदंड नहीं?”
एक यूजर ने लिखा, “कल तक तो सिर काटने की बात कर रही थीं, अब हथियार कारोबार पर ज्ञान दे रही हैं?”
पुराना विरोध फिर चर्चा में, चुनावी एजेंडा बताकर किया था हमला
नेहा सिंह राठौर पहलगाम हमले के बाद से लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट्स में कहा था कि सरकार सिर्फ बिहार चुनाव के लिए हमलों को मुद्दा बना रही है। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा था कि “देश का बदला कब पूरा होगा? देश आतंकवादियों के कटे सिर मांग रहा है।” उनकी इन टिप्पणियों को लेकर लखनऊ और अयोध्या में शिकायतें भी दर्ज की गई थीं।