पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) में चयनित 58,857 शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आई है। राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 15 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक चलेगी। इस बीच, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) अपने-अपने जिलों में नियुक्त शिक्षकों के लिए स्कूल आवंटन एवं योगदान आदेश जारी करेंगे।
शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षा विभाग की बैठक
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में सभी DEO को निर्देश दिए गए कि वह शिक्षक पदस्थापन और योगदान प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें। विभाग ने साफ कहा है कि सॉफ्टवेयर पोर्टल से 10 मई से प्रपत्रों की प्रिंटिंग शुरू हो जाएगी।
शिक्षकों को प्रारूप योगदान पत्र, औपबंधिक नियुक्ति पत्र, और विद्यालय पदस्थापन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
सॉफ्टवेयर के माध्यम से दस्तावेज डाउनलोड अनिवार्य
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी DEO को पत्र जारी कर बताया कि जिन शिक्षकों को पहले से प्रोविजनल अपॉइंटमेंट लेटर मिल चुका है, वह 10 मई से संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। ज्वाइनिंग के बाद “टेक्निकल ज्वाइनिंग” पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा, ताकि शिक्षक के PRAN और नई पेंशन योजना (NPS) की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।
पटना में प्रदर्शन और लाठीचार्ज
दूसरी ओर, BPSC TRE 3 के कई अभ्यर्थी पूरक परिणाम (Supplementary Result) की मांग को लेकर मंगलवार को पटना में सीएम आवास की ओर मार्च कर रहे थे, जहां पुलिस ने उन्हें लाठीचार्ज कर तितर-बितर कर दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका कटऑफ चयनित उम्मीदवारों के बराबर है, इसलिए उन्हें रिक्त पदों पर बहाल किया जाए। मार्च में भी इन्हीं मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था।