पटना। राजधानी पटना में छात्र राजनीति और हॉस्टल वर्चस्व को लेकर एक बार फिर खून बहा है। सैदपुर छात्रावास, जो पटना यूनिवर्सिटी से संबद्ध है, वहाँ गुरुवार की रात फायरिंग में नवादा जिले के छात्र चंदन कुमार की गोली लगने से मौत हो गई। चंदन यूनिवर्सिटी के पीएमआईआर विभाग में सेकंड सेमेस्टर का छात्र था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर बहस शुरू हुई थी, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई। तभी किसी छात्र ने गोली चला दी, जो सीधे चंदन को लगी। घायल चंदन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही है जांच
सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से कुछ खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और छात्रों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में लगी है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सैदपुर हॉस्टल में लगातार बढ़ रही हिंसा की घटनाएं
यह कोई पहला मौका नहीं है जब सैदपुर हॉस्टल हिंसा के केंद्र में आया हो। पिछले साल बीएन कॉलेज छात्रावास के छात्रों से विवाद के बाद यहां गोलीबारी हुई थी, जिसमें बेगूसराय और जहानाबाद के छात्र शामिल थे। तीन साल पहले छात्रों ने मामूली बहस के बाद दुकानदार पर हमला किया और बमबाजी की थी।