भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ये दावा किया। उन्होंने ट्वीट किया है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिये बताया कि भारत और पाकिस्तान से रातभर लंबी वार्ता के बाद दोनों देश पूरी तरह से सीजफायर करने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने दोनों देशों को समझदारी से फैसला लेने के लिए बाधाई दी।

हालांकि, भारत या पाकिस्तान सरकार की ओर से इसकी अधिकारिक धोषणा अभी नहीं हुई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।