मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी की घटना हुई है। मुसहरी प्रखंड के सुस्ता गांव में अगलगी में बीएमपी-6 के डीएसपी नगीना पासवान का घर और पेंट की एक दुकान जल गई। आधा दर्जन अग्निशामक गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई।
रात 9 बजे लगी थी आग
मुसहरी के सुस्ता गांव में सोमवार रात नौ बजे आग लगी थी। डीएसपी फायर गौतम कुमार ने बताया कि अगलगी की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दूसरे जिले से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। घटना से कितनी क्षति हुई है, उसका आकलन नहीं हो सका है।