नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में बढ़े तनाव के बीच भारतीय सेना के चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमा पर तैनात आर्मी कमांडर्स को बड़ा निर्देश दिया है। जनरल द्विवेदी ने कमांडर्स को ‘फ्री हैंड’ देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह का सीजफायर उल्लंघन होता है, तो उसका जवाब पूरी ताकत और उसी की भाषा में दिया जाए।
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों देशों के बीच चार दिन तक चली सैन्य झड़प के बाद शनिवार को अमेरिकी दबाव में एक सीजफायर लागू हुआ था। हालांकि, इसके कुछ घंटों बाद ही श्रीनगर और जम्मू में विस्फोटों की खबरें सामने आईं, जिसके लिए भारत ने पाकिस्तान पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया।
सीजफायर के बाद भी तनाव बरकरार
सीजफायर के बावजूद दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के आसार नहीं दिख रहे। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी उकसावे का जवाब सैन्य ताकत से देगा, जबकि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जिसमें भारतीय एयरलाइंस के लिए हवाई क्षेत्र बंद करना और जल संधि को “युद्ध की कार्रवाई” मानने की बात शामिल है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को दोनों देशों ने अमेरिकी मध्यस्थता के बाद एक “पूर्ण और तत्काल सीजफायर” पर सहमति जताई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे “कॉमन सेंस और ग्रेट इंटेलिजेंस” का परिणाम बताया था। लेकिन इसके बावजूद, जम्मू और श्रीनगर में रात के समय विस्फोट और प्रोजेक्टाइल की चमक देखी गई।
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय सेना को ऐसे किसी भी उल्लंघन से “कड़ाई से निपटने” के निर्देश दिए गए हैं। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इन आरोपों को खारिज करते हुए भारत को ही उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया।
“पीएम मोदी की सख्त चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के जवाब में पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से कहा, “अगर पाकिस्तान कोई हरकत करता है, तो हमारा जवाब और भी विनाशकारी होगा। कश्मीर पर हमारी स्थिति स्पष्ट है- अब केवल एक ही मुद्दा बचा है, और वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेना। हमें किसी मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।”
पीएम ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को सौंपने के लिए तैयार होता है, तभी कोई बातचीत संभव है।