नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए 10 मई 2025 को चार प्रमुख पाकिस्तानी वायुसेना ठिकानों—भोलारी, जैकोबाबाद, सरगोधा और नूर खान एयरबेस पर सटीक हवाई हमले किए। इन हमलों की सैटेलाइट तस्वीरें अब सामने आई हैं, जो तबाही की भयावह तस्वीर पेश कर रही हैं। भारतीय निजी सैटेलाइट फर्म KAWASPACE और चीनी फर्म MizhaVision द्वारा जारी उच्च-रिजॉल्यूशन इमेज में इन ठिकानों पर भारी नुकसान साफ दिखाई दे रहा है।
भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहले नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, और अब पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया। हमले में एयर-लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल (ALCM), ब्रह्मोस, का इस्तेमाल किया गया, जो भारत की सैन्य ताकत और सटीकता को दर्शाता है।
पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने ज्यादातर मिसाइलों को रोक लिया और जवाबी कार्रवाई में भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया। हालांकि, सैटेलाइट तस्वीरें पाकिस्तान के सीमित नुकसान के दावों को चुनौती देती हैं।
दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्थिति पर नजर रखे हुए है।