लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बिहार का दौरा करने जा रहे हैं। उनका यह दौरा आगामी 15 मई को प्रस्तावित है। खास बात यह है कि यह बीते 5 महीनों में राहुल गांधी का चौथा बिहार दौरा होगा। इस बार राहुल गांधी गया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। उनके साथ कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी इससे पहले 7 अप्रैल को बेगूसराय पहुंचे थे, जहां उन्होंने कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में भाग लिया था। उससे पहले वो पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भी शामिल हुए थे। इन दौरों से यह साफ है कि कांग्रेस अब बिहार में किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहना चाहती।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बक्सर में चुनावी सभा और संगठन में लगातार हो रहे बदलावों से संकेत मिलता है कि पार्टी राज्य में नए सिरे से जनाधार मजबूत करने में जुटी है।
गया दौरे के मायने
गया एक रणनीतिक जिला है जो सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जाता है। राहुल गांधी का यहां आना सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आगामी चुनाव के लिए जमीनी नेटवर्क मजबूत करने की एक पहल है।