बिहार के लिए गौरव का क्षण तब आया जब खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games) में छपरा की होनहार साइक्लिस्ट सुहानी कुमारी ने इंडिविजुअल परस्यूट साइक्लिंग स्पर्धा में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। सुहानी के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न सिर्फ बिहार को गर्व महसूस कराया, बल्कि वह कई युवाओं और खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।
बिना अपनी खुद की साइकिल के कठिन परिस्थितियों में अभ्यास करने वाली सुहानी की सफलता की कहानी किसी मिसाल से कम नहीं है। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें 11 लाख रुपये की प्रोफेशनल साइकिल प्रदान की थी, जो उनके लिए एक वरदान साबित हुई। सुहानी ने कहा, “अगर मुझे यह समर्थन नहीं मिलता, तो इस मुकाम तक पहुंचना बेहद मुश्किल होता।” सुहानी की जीत के बाद उनके माता-पिता ने गर्व जताते हुए कहा कि उनकी बेटी ने बिहार का नाम रोशन किया है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और सोशल मीडिया पर भी सुहानी की खूब सराहना हो रही है।
बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों में 11:30 बजे के बाद कक्षाएं निलंबित, डीएम ने जारी किया आदेश
राज्य सरकार की ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ जैसी योजनाओं और ‘मशाल अभियान’ जैसे कार्यक्रमों के चलते बिहार में खेल प्रतिभाओं को आगे आने का नया मौका मिला है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी से बिहार के खिलाड़ियों को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर मिला, बल्कि राज्य के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार भी हुआ। सुहानी कुमारी जैसे खिलाड़ी यह साबित कर रहे हैं कि कड़ी मेहनत, हिम्मत और जज्बे से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।