जालंधर : आज सुबह भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायु सेना के बहादुर जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। 9-10 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के चार प्रमुख वायु सेना ठिकानों, जिसमें आदमपुर भी शामिल है, पर हमले किए थे।
जवानों के साथ संवाद और हौसले को सलाम
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस से उड़ान भरकर आदमपुर पहुंचे। उनके साथ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह भी मौजूद थे। करीब एक घंटे तक चले इस दौरे में पीएम मोदी ने जवानों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने जवानों के शौर्य, पराक्रम और वीरता की जमकर सराहना की l
आदमपुर एयरबेस की रणनीतिक अहमियत
आदमपुर एयरबेस, जो जालंधर से 21 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, भारत का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य हवाई अड्डा है। यह भारत-पाक सीमा से 100 किलोमीटर की दूरी पर है और नंबर 47 स्क्वाड्रन और नंबर 223 स्क्वाड्रन का घर है। इस बेस पर मिग-29 फाइटर जेट तैनात हैं, जो भारत की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रधानमंत्री का संदेश
अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने इस अनुभव को “बेहद खास” बताया। उन्होंने लिखा, “आज सुबह मैंने आदमपुर वायु सेना स्टेशन का दौरा किया और हमारे बहादुर हवाई योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। उनकी वीरता को देखकर गर्व होता है।” इस दौरे को जवानों के मनोबल को बढ़ाने और क्षेत्र में भारत की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
आदमपुर में पीएम मोदी का यह दौरा न केवल जवानों के मनोबल को बढ़ाने और उनके प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।