[Team Insider] राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में अपहरण का एक ऐसा मामला है जिसने पुलिस को परेशान कर दिया है दरअसल रातू इलाके में रहने वाले एक स्वास्थ्य अधिकारी के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि पुलिस में समय रहते उसे बरामद कर लिया है। हैरत की बात यह है कि स्वास्थ्य कर्मी के बेटे ने नाटकीय अंदाज में अपना अपहरण कराया और अपने ही पिता से 10 लाख की फिरौती की मांग कर डाली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को बरामद कर लिया। लेकिन जब इस अपहरण पूरी कहानी सामने आ गई। तो पुलिस चौंक गई।
व्हाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांग की
जानकारी के अनुसार रातू प्रखंड के ही ब्लॉक क्वार्टर में रहने वाले स्वास्थ्य अधिकारी अरूपचंद्र का बेटा किशन कुमार सोमवार को अचानक लापता हो गया। कुछ ही घंटे बाद किशन कुमार ने अपने ही पिता को व्हाट्सएप कॉल कर आवाज बदलकर 10 लाख की फिरौती मांग की। अपनी बेहोशी की हालत जैसी तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजा। उनसे कहा दस लाख रुपये दो वरना जान से मार दूंगा।
मैसेज के आते ही पिता के होश उड़ गए
इस मैसेज के आते ही पिता के होश उड़ गए। पिता ने आनन फानन में इसकी सूचना रातू थाने की पुलिस को दी। जिसके बाद जिले के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को भी सूचना दी गयी। जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से देर रात किशन को रांची के पिस्का मोड़ स्थित एक होटल से बरामद किया।