पुणे : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पुणे के सेब कारोबारियों ने तुर्की के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देने और भारत के खिलाफ ड्रोन हमलों में उसकी कथित भूमिका के विरोध में पुणे के कारोबारियों ने तुर्की से सेब आयात करने से इनकार कर दिया है। इस फैसले के तहत अब वे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ईरान और अन्य क्षेत्रों से सेब की खरीदारी करेंगे।
पुणे के एपीएमसी मार्केट में सेब कारोबारी सुयोग जेंदे ने कहा, “तुर्की ने पाकिस्तान को समर्थन देकर भारत के खिलाफ अपनी मंशा साफ कर दी है। हमने फैसला किया है कि अब तुर्की से सेब नहीं खरीदेंगे। हमारी देशभक्ति हमें यह कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है। भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है, लेकिन तुर्की ने पाकिस्तान को अपने सोंगर ड्रोन दिए, जो तुर्की पर हमले के लिए इस्तेमाल हुए।”
पुणे में सेब का कारोबार प्रभावित
पुणे में तुर्की से आने वाले सेब का सीजन करीब तीन महीने का होता है, जिसमें 1200 से 1500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। हालांकि, अब कारोबारी और ग्राहक दोनों तुर्की के सेब खरीदने से परहेज कर रहे हैं। सुयोग जेंदे ने बताया, “हम हिमाचल प्रदेश, अमेरिका, चिली और न्यूजीलैंड से सेब मंगवा रहे हैं। ग्राहक भी तुर्की के सेब खरीदने से मना कर रहे हैं, जिसके चलते हमने यह फैसला लिया।”‘
पुणे के इस कदम को देशभर में समर्थन मिल रहा है और कारोबारी समुदाय से अपील की जा रही है कि वे भी तुर्की उत्पादों का बहिष्कार करें। यह कदम न केवल आर्थिक स्तर पर बल्कि एक मजबूत राजनयिक संदेश भी देता है कि भारत आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।