वृंदावन : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के एक दिन बाद, अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से आशीर्वाद लिया। कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, जिसके बाद यह खबर देशभर में सुर्खियां बनी।
36 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी कर कहा, “मैं अपने टेस्ट करियर से हट रहा हूं, लेकिन मेरे दिल में खेल, मेरे साथी खिलाड़ियों और हर उस व्यक्ति के लिए जो मेरे साथ इस यात्रा में रहा, आभार से भरा है।”
वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान, कोहली और अनुष्का शर्मा ने पारंपरिक रूप से आशीर्वाद लिया और महाराज से मार्गदर्शन मांगा। यह दौरा जनवरी 2025 में उनके पिछले दौरे की याद दिलाता है, जहां महाराज ने अनुष्का की सराहना की थी और कहा था कि वह विराट कोहली को जमीन से जुड़े रहने और आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करती हैं।
इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने विराट से सवाल किया, ‘प्रसन्न हो?’ इस पर विराट ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘ठीक हैं’. प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘ठीक ही रहना चाहिए. देखो वैभव बढ़ना या यश बढ़ना भगवान की कृपा नहीं मानी जाती. भगवान की कृपा जब होती है तब अंदर का चिंतन बदलता है. भगवान जब कृपा करते हैं तो संत समागम देते हैं. दूसरी कृपा होती है तो विपरीतता देते हैं.’
प्रेमानंद महाराज ने कोहली को उनके “साधना” के रूप में क्रिकेट खेलने की प्रशंसा की और कहा कि उनकी सफलताएं लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।