पटना की सड़कों पर अब महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पहली बार ‘पिंक बस’ सेवा शुरू की जा रही है। जून महीने से गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन तक पहली पिंक बस दौड़ेगी। इस सेवा का लाभ मुख्य रूप से छात्राओं और कामकाजी महिलाओं को मिलेगा। रोजमर्रा के सफर के लिए किराया ₹6 से ₹25 के बीच होगा। मासिक पास की सुविधा भी दी जा रही है— छात्राओं को ₹400 और कामकाजी महिलाओं को ₹550 में पास मिल सकेगा।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के तहत पिंक बसें हर दिन सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होंगी। फिलहाल 20 पिंक बसें पटना पहुंच चुकी हैं, जिनमें से पहले चरण में जून में 10 बसों को चलाया जाएगा। सभी बसें CNG से संचालित होंगी, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।
ये होंगे पिंक बस के प्रमुख रूट:
- गांधी मैदान → मगध महिला कॉलेज → पटना महिला कॉलेज → जेडी वीमेंस कॉलेज → IGIMS → सगुना मोड़ → दानापुर स्टेशन
- गांधी मैदान → मगध महिला कॉलेज → पटना जंक्शन → पुराना सचिवालय → चितकोहरा → अनीसाबाद → महावीर कैंसर संस्थान → फुलवारी चौक → एम्स अस्पताल
- गांधी मैदान → मगध महिला कॉलेज → पटना जंक्शन → राजेंद्र नगर → NMCH → कुम्हरार → धनुकी मोड़ → जीरो माइल → टेंट सिटी मोड़ → पटना साहिब स्टेशन
- गांधी मैदान → मगध महिला कॉलेज → विमेंस कॉलेज → बोरिंग रोड गोलंबर → AN कॉलेज → पानी टंकी → पाटलिपुत्र गोलंबर → P\&M मॉल → कुर्जी → दीघा → बाटा मोड़ → दानापुर बस स्टैंड
- गांधी मैदान → आरटीए कार्यालय (गोलघर) → पुलिस लाइन मोड़ → बांस घाट → राजापुर पुल → LCT घाट → कुर्जी → दीघा → दानापुर बस स्टैंड
सुरक्षा और आधुनिक सुविधाएं
25 सीटों वाली इन पिंक बसों में CCTV कैमरा, पैनिक बटन, चार्जिंग प्वाइंट, माइक और ड्राइवर के लिए कंट्रोल पैनल जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। खास बात यह है कि बसें महिला ड्राइवर और महिला कंडक्टर द्वारा चलाई जाएंगी।
परिवहन मंत्री का बयान
राज्य की परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा, *”पिंक बस सेवा महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुलभ यात्रा का माध्यम बनेगी। यह कदम उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।” पटना के बाद BSRTC पिंक बस सेवा को भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रहा है।