पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर विरासत की सियासत को लेकर सुर्खियों में है। दिवंगत भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पहली पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर पार्टी चाहे तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की हलचल शुरू हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी संभावित उम्मीदवारों की तलाश में जुटी है।
❝मैं चुनाव लड़ सकती हूं, पर फैसला बीजेपी को करना है❞
मीडिया से बातचीत में जेसी जॉर्ज मोदी ने कहा कि मैं चुनाव लड़ सकती हूं, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी को करना है। मेरी दिलचस्पी हमेशा सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में रही है। पूर्व में पटना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहीं जेसी जॉर्ज मोदी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि सुशील मोदी उन्हें समय नहीं दे पाते थे, लेकिन उनके व्यवहार और सादगी ने जीवनभर उन्हें जोड़े रखा।