बिहार में अपराध (Crime In Bihar) चरम पर है। मुज़फ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया गया। जिला स्कूल गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर चर्चित जमीन कारोबारी मोहम्मद जावेद की हत्या कर दी। वहीं, राजस्व कर्मचारी के अटॉर्नी राजू साह भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

देश के लिए शहीद हुआ नालंदा का लाल: BSF जवान सिकंदर राउत की शहादत से गांव में पसरा मातम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया। राजू साह की हालत नाजुक बनी हुई है। टाउन डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब जावेद और राजू साह जिला स्कूल गेट के पास एक चाय दुकान पर बैठे थे। जावेद को चार गोलियां लगने की जानकारी सामने आई है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी।
जमीन कारोबार से जुड़ा मामला
मोहम्मद जावेद मुशहरी अंचल से लेकर डीसीएलआर कार्यालय तक जमीन संबंधी कार्यों में गहरी पकड़ रखते थे। विवादित जमीनों के दाखिल-खारिज और रजिस्ट्री के मामलों में उनकी सक्रिय भूमिका थी। पुलिस को आशंका है कि इसी विवाद के चलते जावेद और उनके सहयोगी पर हमला किया गया।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक घायल अस्पताल भेजे जा चुके थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।
बाढ़ में कुख्यात को गोलियों से किया छलनी
वहीं राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना अंतर्गत खेत से घर जा रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यक्ति के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है। मृतक की पहचान घेरापर गांव निवासी अरुण यादव उम्र 35 वर्ष के तौर पर हुई है। भाई सूरजमानी कुमार ने बताया कि वह दोनो साथ में खेत से घर जा रहे थे, वह थोड़ी दूर पहले ही रूक गए। तभी घात लगाए छः की संख्या में अपराधियों ने गोली मार दी। व्यक्ति को चार गोली लगी है। 10 वर्ष पहले पड़ोसी से जमीनी विवाद था, हाल में किसी से कोई भी विवाद नहीं था।

एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। व्यक्ति को नजदीक से गोली मारी गई है, जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले भी स्थानीय बताए जा रहे हैं। मृतक का पूर्व में एक दर्जन से अधिक मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें आर्म्स एक्ट और हत्या के तीन मामले दर्ज है और अन्य आईपीसी की धारा में इसके विरुद्ध कांड पंजीकृत है। सभी का आरोप पत्र समर्पित किया गया है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है और उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। प्रथम दृष्टया पूर्व के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है।