भारत की जाबाज बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है। उनकी ओर से दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश के साथ अब राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष भाजपा के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पर निशाना साधने लगा है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मंत्री विजय शाह पर आग बबूला होते नजर आए। उन्होंने भाजपा सरकार के मंत्री को आड़े हाथों लेकर उनकी परवरिश तक पर सवाल उठा दिए हैं।
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को घेरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- BJP-RSS की शह पर हमारे देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफ़िया के बारे में आपतिजनक भाषा का प्रयोग कर मध्यप्रदेश के गालीबाज मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी, संवेदनहीनता, निर्लज्जता, भाषाई आतंक, संघी संस्कारों, बीजेपी की तुच्छ मानसिकता और विकृत विभाजनकारी विचारधारा का उत्कृष्ट प्रयोग करते हुए अपने कलंकित दूषित विचारों, परवरिश एवं निकम्मेपन का शर्मनाक परिचय दिया है। अगर ऐसे मंत्री पर कोई कारवाई नहीं होती है तो स्पष्ट है कि ऐसी विषैली सोच के मंत्री को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सीधा संरक्षण प्राप्त है।
देश के लिए शहीद हुआ नालंदा का लाल: BSF जवान सिकंदर राउत की शहादत से गांव में पसरा मातम
क्या कहा था मंत्री ने
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले महू में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एमपी की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने मंच से भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विजय शाह ने कहा- ‘पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके। हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों से उनकी ही बहन ने बदला लिया।’ मंत्री के इस बयान से ऐसा लगा मानो वो कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ बता रहे हैं।