भारत में जब भी सीमा पर तनाव होता है और हमारे जवान शहीद होते हैं, तब राजनीति से परे देशभक्ति की आवाज़ें उठने लगती हैं। इस बार आवाज़ उठाई है बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने। उन्होंने सीजफायर पर अमेरिका जैसे देशों की दखलंदाज़ी को लेकर स्पष्ट कहा – “हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, जवाब जरूर मिलेगा।“
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में दो टूक कहा कि भारत की नीति कभी भी किसी दबाव में नहीं झुकी है। किसी भी देश को यह अधिकार नहीं है कि वह भारत को आतंकवाद के विरुद्ध जवाब देने से रोके। तेजस्वी ने तीखे शब्दों में अपनी बात रखी और कहा कि टेररिस्ट हमला हमारे देश में होगा और कोई हमें ज्ञान देगा कि जवाब मत दो? ये नहीं चलेगा।
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि भारत की परंपरा कभी भी व्यापार या राजनयिक दबाव में आतंक के खिलाफ कार्रवाई रोकने की नहीं रही। उन्होंने कहा कि Ceasefire सिर्फ नाम का नहीं होना चाहिए, अगर गोलियां चलती हैं, तो जवाब ज़रूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान या कोई और देश आतंक फैलाने की कोशिश करेगा तो भारत मूकदर्शक नहीं बनेगा। किसी भी मध्यस्थता (Mediation) या पंचायती (Third Party Intervention) की कोई गुंजाइश नहीं है।
बिहार के पिछड़े इलाके और विकास पर हमला
बात सिर्फ सीमा तक नहीं रुकी। तेजस्वी यादव ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों की बदहाली पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि लगातार यहां भाजपा के सांसद जीतते हैं, केंद्र और राज्य दोनों जगह NDA की सरकार है, फिर भी सड़कें अधूरी हैं, सुविधाएं नदारद हैं। तेजस्वी ने कहा कि पिछड़े इलाके आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, जबकि सरकारें सिर्फ खोखले दावे करती हैं।