लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मेकअप आर्टिस्ट के साथ बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने बिजनेस लोन दिलाने के नाम पर पीड़िता से 1.48 करोड़ रुपये ठग लिए और साथ ही 14 लाख रुपये के सोने के बिस्किट भी हड़प लिए। यह घटना थाना ठाकुरगंज क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता, जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है, ने बताया कि उसे अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन की जरूरत थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उससे संपर्क कर बिजनेस लोन दिलाने का वादा किया। ठगों ने फाइल चार्ज के नाम पर उससे 1.62 करोड़ रुपये ले लिए। इतना ही नहीं, लोन की रकम न आने पर उसे रीजनल हेड से मिलने के बहाने गोवा बुलाया गया, जहां उससे “गिफ्ट” के तौर पर 14 लाख रुपये के सोने के बिस्किट भी ले लिए गए।
जब लोन की राशि नहीं आई, तो पीड़िता ने चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जानकारी ली, जहां उसे ठगी का पता चला। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।