आईपीएल (IPL) 2025 को एक बार फिर से चालू करने की कवायद शुरू हो गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर टेंशन समाप्त होने के बाद आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। आईपीएल 2025 की एक बार फिर से शुरुआत 17 मई से हो रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 3 जून को होगा। आईपीएल की वापसी के साथ, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने शोक संतप्त परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए बाकी मैचों में शांत वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया है।
गावस्कर ने कहा, “मेरी ईमानदारी से यही आशा है, कि जो कुछ भी हुआ है और कुछ परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उसे देखते हुए कोई संगीत नहीं होना चाहिए। ओवर के बीच में डीजे को चिल्लाने न दें।” उन्होंने आगे कहा, “मैच खेले जाएं। दर्शकों को आने दें। लेकिन सिर्फ क्रिकेट – कोई नाचने वाली लड़कियां नहीं, कुछ नहीं। परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने का यह वास्तव में एक अच्छा तरीका होगा।”
भारत-पाक तनाव की आंच खेल जगत तक, IPL 2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
बीसीसीआई ने लीग स्टेज के 13 और चार प्लेऑफ समेत 17 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है, जहां 17 मई को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। इस लीग से अब तक तीन टीमों की विदाई हो चुकी है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है। इस तरह से सात टीमों के बीच प्लेऑफ की टिकट के लिए जंग होगी।
इन सात टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स हैं, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के सबसे ज्यादा करीब है। इसके अलावा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस भी इस रेस में बनी हुई हैं, जिनके क्रमश: 15 और 14 पॉइंट्स हैं। नए शेड्यूल के मुताबिक लीग स्टेज के आखिरी के दो दिनों में लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब और बेंगलुरु के बीच मैच है। ये चारों ही टीम प्लेऑफ की रेस में है, जिससे आखिरी मुकाबलों के नतीजों से टॉप टू स्पॉट भी तय हो सकती है।