कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर नीतीश सरकार और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ गया है। गुरुवार को दरभंगा और पटना में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम से पहले ही विवाद खड़ा हो गया, जब कांग्रेस ने प्रशासन पर कार्यक्रम को बाधित करने का आरोप लगाया।
क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी ने दिल्ली से सुबह 10 बजे दरभंगा के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम स्थल अंबेडकर कल्याण छात्रावास में पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया। कांग्रेस ने वीडियो जारी कर प्रशासन पर कुर्सियां हटाने और छात्रों को रोकने का आरोप लगाया। बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स शेयर करते हुए नीतीश-मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि “डरपोक है नीतीश-मोदी सरकार, छात्रों से भी डरती है! दलित छात्रों की आवाज सुनना सरकार को इतना डरावना क्यों लगता है? राहुल गांधी से युवाओं का संवाद रोकना इनके डर की सबसे बड़ी गवाही है”
24 घंटे का ड्रामा
- पहले अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया
- बाद में अनुमति मिलने को कांग्रेस ने अपनी बड़ी जीत बताया
- कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को कुचलने के आरोप लगे
कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर बैठकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। साथ ही पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए। छात्रों को धमकाने के भी आरोप लगे