बिहार में चुनावी माहौल के बीच राज्य की राजनीति गरमा गई है। सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में राजनीतिक सलाहकार समिति की एकदिवसीय बैठक आयोजित की, जिसमें प्रदेश भर से आए 314 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
राहुल गांधी का दरभंगा दौरा: छात्रावास पहुंचने पर भड़का विवाद, पुलिस-कार्यकर्ताओं में तनाव
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी की रणनीति को मज़बूत करना और ग्राउंड लेवल तैयारियों की समीक्षा करना था। नेताओं ने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। कुछ नेताओं ने तो 243 सीटों पर जीत का भी लक्ष्य सामने रखा। साथ ही, विपक्ष और खासतौर पर राहुल गांधी पर तीखे हमले किए गए।
नीतीश सरकार की सख्ती ने फिर से जोड़ी राहुल-तेजस्वी की राजनीतिक केमिस्ट्री!
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा राहुल गांधी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार की जनता नीतीश कुमार के कामों को देख रही है। राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूती से चुनावी मैदान में उतरेंगे। विपक्ष बिखरा हुआ है और उनकी कोई रणनीति नहीं है।वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारा लक्ष्य 225 नहीं बल्कि 243 सीटें जीतने का है और हम उस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।