बिहार की सियासत उस वक्त हिल गई जब महात्मा गांधी सेतु पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में महुआ विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक डॉ. मुकेश रोशन घायल हो गए। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ यह हादसा तब घटित हुआ जब वे पटना से हाजीपुर की ओर जा रहे थे।
तेज रफ्तार कार ने विधायक की SUV को पीछे से मारी टक्कर
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, गांधी सेतु पर पाया संख्या 30 के निकट एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने पीछे से विधायक के काफिले में शामिल गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि SUV के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और डॉ. रोशन को पीठ में गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से MLA को पहुंचाया गया अस्पताल
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सहायता करते हुए उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें पीठ में चोट है लेकिन स्थिति स्थिर है और फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
MLA मुकेश रोशन का बयान:”मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की तरफ जा रहा था तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और मुझे पीठ में चोट लगी। पुलिस से उचित जांच और सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।”
पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार और ड्राइवर को हिरासत में लिया
गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा लापरवाही से हुआ या इसके पीछे कोई साजिश थी।