नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मई का महीना होने के बावजूद, गर्मियों में भी दिल्ली के ऊपर धुएं का परत नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि न तो हवा साफ है और न ही यमुना नदी की सफाई पर कोई ध्यान दिया जा रहा है।
भारद्वाज ने “चार इंजन की सरकार” के दावों को फेल बताया, जो पहले पर्यावरण में सुधार के वादे करती थी। उन्होंने कहा, “पंजाब में पराली जलाने का बहाना अब नहीं चलेगा, क्योंकि वहां पराली नहीं जल रही है, फिर भी दिल्ली की हवा और यमुना की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है। दिल्ली सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।”
इस बयान के साथ ही, नई दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 14 मई, 2025 को 113 (खराब) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा और बिगड़ गया है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि despite राजनीतिक वादों के बावजूद, पर्यावरणीय चुनौतियां बनी हुई हैं।
भारद्वाज का बयान “चार इंजन की सरकार” के प्रभाव पर सवाल उठाता है, जहां multiple पार्टियां या संस्थाएं एक साथ काम करने का दावा करती हैं, लेकिन पर्यावरणीय संकटों से निपटने में असफल रही हैं। उनका कहना है कि इन दावों के बावजूद, दिल्लीवासियों की सेहत और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।
इस मुद्दे पर आप और भाजपा के बीच तीखी राजनीतिक टकराव जारी है, जहां दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर प्रदूषण नियंत्रण में विफलता का आरोप लगा रही हैं।