रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के बहुप्रतीक्षित चुनाव में अजय नाथ शाहदेव ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। उनकी अगुवाई वाली ‘द टीम’ ने सभी को चौंकाते हुए चुनाव में क्लीन स्वीप किया, जिसमें पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने सचिव और शाहबाज नदीम ने संयुक्त सचिव का पद अपने नाम किया। यह जीत झारखंड क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
रविवार को हुए इस ऐतिहासिक चुनाव में 718 में से 640 सदस्यों (लगभग 89%) ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो जेएससीए के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। ‘द टीम’ के सभी उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को भारी अंतर से हराकर संगठन के सभी प्रमुख पदों पर कब्जा जमाया।
सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम जैसे पूर्व क्रिकेटरों का इस जीत में शामिल होना झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह का विषय है। सूत्रों के अनुसार, नई नेतृत्व टीम का लक्ष्य राज्य में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाना और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
अजय नाथ शाहदेव के नेतृत्व में जेएससीए से क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, स्थानीय टूर्नामेंट्स को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की मौजूदगी को और प्रभावी बनाने की उम्मीद की जा रही है।