गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर एक सनसनीखेज आरोप लगाया है। सरमा ने दावा किया कि गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के निमंत्रण पर पड़ोसी देश गए थे और वहां प्रशिक्षण लिया। उन्होंने कहा कि गोगोई का यह दौरा पर्यटन के लिए नहीं, बल्कि एक सुनियोजित उद्देश्य के लिए था।
एक आधिकारिक समारोह के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सरमा ने कहा, “गौरव गोगोई ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। मैं पहली बार यह बात सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं। हमारे पास इसके पुख्ता दस्तावेजी सबूत हैं। वह वहां प्रशिक्षण लेने गए थे, न कि पर्यटन के लिए।” उन्होंने यह भी बताया कि गोगोई को पाकिस्तान के गृह विभाग से सीधा निमंत्रण मिला था, जो आमतौर पर सुरक्षा और प्रशिक्षण से जुड़े मामलों के लिए ही आमंत्रण भेजता है।”
10 सितंबर तक पेश करेंगे सबूत
मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सरकार के पास गोगोई की इस हरकत के ठोस सबूत हैं, जिन्हें वे 10 सितंबर 2025 तक जनता के सामने पेश करेंगे। “हमें कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। हमें दूतावास से दस्तावेज प्राप्त करने के लिए एक नोटिस जमा करना है। 10 सितंबर तक सारे सबूत आपके सामने होंगे,” सरमा ने स्पष्ट किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला गंभीर है और लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर का पाकिस्तान की सत्ता के साथ मिलकर काम करना “खतरनाक” है।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। फरवरी 2025 में भी सरमा ने गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई पर ISI से कथित संबंधों का आरोप लगाया था। उस समय BJP ने दावा किया था कि एलिजाबेथ ने अपनी शादी से पहले एक ऐसे व्यक्ति के साथ काम किया था, जो ISI से जुड़ा था और पाकिस्तान की योजना आयोग का उपाध्यक्ष रह चुका था। हालांकि, गौरव गोगोई ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
सरमा के इस ताजा बयान ने असम की सियासत में हलचल मचा दी है। जहां बीजेपी इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस ने इसे “बेबुनियाद और सियासी हथकंडा” करार दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “यह असम सरकार की नाकामियों से ध्यान हटाने की कोशिश है। गौरव गोगोई और उनके परिवार पर इस तरह के निराधार आरोप लगाना शर्मनाक है।”
आगामी दिनों में इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है, क्योंकि सरमा ने साफ कर दिया है कि वह अपने दावों को साबित करने के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर, गौरव गोगोई ने अभी तक इस ताजा बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले में अपनी बात रख सकते हैं।