बिहार में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं को भयावह बताते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है और मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, “पटना जैसे शहर में पांच-पांच गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हर जिले में व्यापारी वर्ग पर हमले हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं, लेकिन आज तक एक भी समीक्षा बैठक नहीं बुलाई गई।”
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर चिराग-नीतीश की गुप्त मीटिंग
तेजस्वी ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार पूरी तरह अचेत अवस्था में हैं। अधिकारी उन्हें सिर्फ कागज थमा देते हैं, और वही पढ़कर वह आगे बढ़ जाते हैं। निरीक्षण के नाम पर सिर्फ किसी सड़क या भवन को देख लिया जाता है। उन्हें असली स्थिति से दूर रखा जा रहा है।”
नीतीश-चिराग मुलाकात पर भी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, “चिराग पासवान से नीतीश कुमार की मुलाकात उनका निजी मामला है, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।” तेजस्वी ने आगे कहा, “इन लोगों का अब सिर्फ एक ही काम रह गया है — लालू यादव को गाली देना और तेजस्वी यादव को गाली देना। अगर मैं कुछ भी बोलूं तो तुरंत 2005 का हवाला देने लगते हैं। अरे 2005 में जो बच्चा पैदा हुआ था, वो आज 20 साल का हो गया है, अब उसके भविष्य की बात कीजिए।”